|
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग स्टाफ नर्स : 3012 पदों के लिए करें आवेदन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)
ने स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन
जारी कर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती
प्रक्रिया के तहत कुल 3012 पदों को भरा जाएगा। इनमें से 2671
पद महिला, जबकि 341 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं। समय सीमा 16 अगस्त योग्य अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर लॉग इन कर 16 अगस्त तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन अच्छे से
पढ़े। आयु सीमा इन पदों के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों
की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नियमानुसार आरक्षित
श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। |
|
प्रगत संगणन विकास केंद्र (सीडैक) पटना तकनीकी अधिकारी सहित अन्य पदों के लिए अवसर प्रगत
संगठन विकास केंद्र (सीडैक), पटना ने संयुक्त निदेशक, प्रधान तकनीकी अधिकारी
तकनीकी अधिकारी और वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। 23
जुलाई अंतिम तिथि इस
भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 15 पदों को भरा जाएगा। इनमें से संयुक्त निदेशक, प्रधान
तकनीकी अधिकारी, तकनीकी अधिकारी और वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी के
क्रमशः 2, 3, 6 और 4 पद हैं। योग्य उम्मीदवार वेबसाइट cdac.in पर
लॉग इन कर 23 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए
आयोजित होने वाले इंटरव्यू की तिथि बाद में जारी की जाएगी। |
नेशनल इंस्ट्रक्शन मीडिया इंस्टीट्यूट
सलाहकार के 318 पदों के लिए निकली भर्ती
नेशनल इंस्ट्रक्शन मीडिया इंस्टीट्यूट (एनआइएमआइ)
ने नोटिफिकेशन जारी कर योग्य उम्मीदवारों से कनिष्ठ व्यवसायिक सलाहकार (जेवीसी),
सलाहकार (टेक्निकल सपोर्ट) और सलाहकार आईटी सपोर्ट के 318 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इनमें जेवीसी, सलाहकार और सलाहकार (आईटी सपोर्ट) के क्रमशः 240, 48 और
30 पद है।
31 जुलाई अंतिम तिथि
अभ्यर्थी nimiprojects.in/nimirecruitment/vacancy
पर लॉगिन कर 30 जुलाई तक इन पदों के लिए आवेदन कर
सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के आधार
पर किया जाएगा।
0 Comments